अर्थव्यवस्था को ऑक्सीजन : अमीरों से लेकर आम आदमी तक को राहत

 


अर्थव्यवस्था को ऑक्सीजन : अमीरों से लेकर आम आदमी तक को राहत


सरकार ने वैश्विक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को अमीरों से लेकर आम आदमी को कई राहत देने का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  उच्च आय वर्ग पर लगाए गए कर अधिभार को वापस लेने के साथ ही वाहन , छोटे कारोबारी, स्टार्टअप, बैंक और एनबीएफसी और आम आदमी से जुड़े कई राहत भरे ऐलान किए।


सरकार ने विदेशी और देशी निवेशकों को बढ़े सरचार्ज से लेकर लंबी और छोटी अवधि के पूंजीगत लाभ को भी खत्म करने का फैसला किया है। रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने के लिए आवास वित्त कंपनियों की लिक्विडिटी 20 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 30 हजार करोड़ का ऐलान किया। अंतरिक्ष इंडिया के सीएमडी राकेश यादव ने बताया कि इस फैसले से रुके प्रोजेक्ट का काम पूरा आसानी से होगा और घर खरीदारों को समय पर फ्लैट मिलेगा।