दिल्ली चुनाव 2020 : जानें कैसे AAP के वादों को पछाड़ने की कोशिश में जुटीं भाजपा-कांग्रेस

 


दिल्ली चुनाव 2020 : जानें कैसे AAP के वादों को पछाड़ने की कोशिश में जुटीं भाजपा-कांग्रेस


आम आदमी पार्टी (आप) की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार द्वारा बिजली और पानी की दरों में दी जाने वाली सब्सिडी - बिजली की पहली 200 यूनिट और 20,000 लीटर मुफ्त पानी ने भाजपा और कांग्रेस को विशेषकर इन दो क्षेत्रों में विधानसभा चुनावों में वादे करने के लिए मजबूर कर दिया है।


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 25,000 लीटर तक मुफ्त पानी देगी और यह सुनिश्चित करेगी कि यह अच्छी गुणवत्ता का हो, जबकि कांग्रेस ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो वह 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। राजधानी दिल्ली में बिजली बनाने के लिए एक पावर प्लांट भी लगाएगी। कांग्रेस ने यह भी वादा है कि छोटे व्यवसायों को भी 200 यूनिट तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।


वहीं, भाजपा दिल्ली में केंद्र द्वारा जारी संकल्प पत्र या विजन डॉक्यूमेंट में अपनी उपलब्धियों के हिस्से के रूप में किए गए काम का हवाला देगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'आप' की ओर से बिजली-पानी जैसे इन दोनों क्षेत्रों में प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का तोड़ ढूंढना होगा। सब्सिडी का लाभ केवल गरीब लोगों तक सीमित नहीं है। लोगों को यह बताना महत्वपूर्ण है कि इस सरकार ने पिछले तीन महीनों में ही काम किया है। 57 महीनों तक, इसने कुछ नहीं किया।