चीन से लौटे दो एमबीबीएस छात्र, होम आइसोलेशन में रखे गए

चीनी कोरोना वायरस को लेकर शासन ने हाल ही में चीन की यात्रा कर लौटे 10 लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी है। इनमें स्वास्थ्य महकमे ने नौ लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण किया है। एहतियात के तौर पर दो एमबीबीएस छात्रों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें 28 दिनों तक घर से बाहर न निकलने व कोई भी खुला पदार्थ न खाने की हिदायत दी गई है।


स्वास्थ्य टीम कर रही फालोअप : शासन की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 10 लोग चीन गए हुए थे। इनमें से पयागपुर व गोंडा के एक-एक छात्र है जो चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। 20 दिन पहले ही वे अपने घर लौटे हैं। शासन की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य महकमे की टीम ने पासपोर्ट में दिए गए पते पर संपर्क किया। इनमें से नौ लोगों की पड़ताल कर उनकी जांच की गई है। पयागपुर व गोंडा के दोनों छात्रों को घर में ही रखा गया है। चिकित्सकीय टीम नियमित छात्रों का परीक्षण कर रही है। टेलीफोन से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।